भोपाल। मध्य प्रदेश का आज 64वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है 1 नवंबर 1956 को नए राज्य के रूप में मध्यप्रदेश की स्थापना हुई थी। स्थापना दिवस के मौके पर भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सीएम कमलनाथ, सरकार के कई मंत्री समेत कई हस्तियां शिरकत करेंगी।
पढ़ें- आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 3 मजदूरों की दर्दनाक की मौत, 8 घायल…
प्रदेश में अलग-अलग शहरों में भी कार्यक्रमों का आयोजन होगा। भोपाल नगर निगम आज स्थापना दिवस को स्वच्छता दिवस के रूप में मनाएगा। इस मौके पर शहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। शहर के स्कूल, कॉलेज, NGO, नागरिक मिलकर शहर साफ करेंगे।
पढ़ें- भाजपा विधायक को दो साल की जेल की सजा, विधायक के साथ 12 लोगों को भी .
जबलपुर में भी पंडित रविशंकर शुक्ल स्टेडियम में मुख्य आयोजन होगा। जहां वित्तमंत्री तरुण भनोत ध्वजारोहण कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
पढ़ें- प्रकरण में नाम बढ़ाने के लिए थानेदार ने मांगी 20 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त की टीम ने रंगे हाथ दबोचा
शमशान में घंटो रखा रहा शव