रायपुर: प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद अब कोरोना नियमों को लेकर राजनीति होने लगी है। इस मामले को लेकर भाजपा-कांग्रेस के नेताओं के बीच जुबानी जंग शुरू हो गई है। जहां एक ओर भाजपा जिलाध्ययक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने प्रदेश सरकार को कार्रवाई करने की बात कहते हुए कोर्ट जाने की चेतावनी दी है, तो वहीं दूसरी ओर कांग्रेस नेता राजेंद्र तिवारी ने उन्हें खुद के गिरेबान में पहले झंकने की नसीहत दी है। बता दें कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी कल कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
इस मामले को लेकर जिला अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी ने कहा है कि प्रदेश सरकार पीएल पुनिया के खिलाफ महामारी एक्ट के तहत कार्रवाई करने का दम दिखाए। अगर सरकार कार्रवाई नहीं करेगी भाजपा कोर्ट का दरवाजा खटखटाएगी।
श्रीचंद सुंदरानी के बयान पर पलटवार करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा है कि एक्शन लेने की बात कहने से पहले भाजपा नेता अपने गिरेबान में झांक लें। हम पूरा सोशल डिस्टेंसिंग और गाइडलाइन का पालन कर रहे हैं। सुंदरानीजी अपने पदभार ग्रहण में आपने कितना सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल रखा, पहले यह बताएं।
गौरतलब है कि प्रदेश कांग्रेस प्रभारी पीएल पुनिया दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आए हुए थे। इस दौरान वे चुनाव समिति की बैठक और किसान सम्मेलन में शामिल हुए थे। लेकिन कल देर शाम उनकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पीएल पुनिया का सैंपल जांच के लिए मेडिकल काॅलेज भेजा गया था, जहां उनके संक्रमित होने की पुष्टि हुई। लेकिन रिपोर्ट आने के पहले वे शाम की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए। उनके संक्रमित होने और सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने की वजह से संपर्क में आने वालों में हड़कंप मच गया है।