रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव 2019 के लिए मतों की गिनती शुरू हो गई है। मतों की गिनती सुबह 9 बजे से ही शुरू हो गई थी। कफछ देर बाद रुझान सामने आने लगेंगे। नगर निगम जगदलपुर, बस्तर नगर पंचायत, रायगढ़ नगर निगम और कोरबा नगर निगम में मतों की गिनती शुरू हो गई है।
वहीं, दूसरी ओर मुंगेली नगर पालिका से रुझान आने शुरू हो गए हैं। जारी रुझान के अनुसार 22 वार्डों हैं, जिनमें दो वार्डों में कांग्रेस बढ़त बनाई है और एक वार्ड में निर्दलीय उम्मीवार ने बढ़त बनाई है। वहीं भाजपा का अभी कहीं भी खाता नहीं खुला है। वहीं, नगर निगम जगदलपुर में कांग्रेस 3 सीटों पर आगे है।
Read More: अनियंत्रति होकर पलटी यात्रियों से भरी बस, मची अफरातफरी
पासधारियों को भी जांच के बाद अंदर जाने दिया जा रहा है। एक प्रत्याशी के साथ दो अभिकर्ताओं को अंदर जाने की अनुमति है। सुरक्षा और ट्रैफिक में 500 से ज्यादा बल तैनात किए गए हैं। पार्टी के मफलर, पट्टा और मोबाइल गुटखा पर प्रतिबंधित है।
पढ़ें- अंतर्राष्ट्रीय स्तर के एनएच गोयल वर्ल्ड स्कूल में ‘अभिव्यक्ति 2019 …
बता दें 151 नगरीय चुनाव के लिए 21 दिसंबर को वोट डाले गए थे। प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला बैलेट पेपर की मतगणना के बाद साफ हो जाएगा। जैस-जैसे मतगणना की टाइमिंग हो रही है उम्मीदवारों की धड़कनें तेज हो गई है।
पढ़ें- राज्यपाल की मौजूदगी में किफ 2019 का समापन, समारोह में फिल्मी हस्तिय…
प्रत्याशियों की मौजूदगी में स्ट्रॉन्ग रूम को खोल गया। काउंटिंग के लिए मतपेटियों को अंदर भेजी जा रही है। 140 टेबलों में होगी गिनती की जाएगी। पहले कर्तव्य मतपत्रों की गिनती होगी। रायपुर नगर निगम को 8 जोन में बांटा गया। 70 वार्डों में 400 से अधिक प्रत्याशियों के भाग्य का होगा फैसला