प्रदेश में पर्यटन बढ़ाने बनेगी स्पॉट्स टूरिस्ट नीति, इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाए जाने का ऐलान

प्रदेश में पर्यटन बढ़ाने बनेगी स्पॉट्स टूरिस्ट नीति, इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाए जाने का ऐलान

  •  
  • Publish Date - February 10, 2020 / 07:50 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:45 PM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में स्पॉट्स टूरिस्ट नीति बनाए जाने का ऐलान खेल मंत्री ने किया है। खेल मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि मध्यप्रदेश सरकार स्पॉट्स से टूरिज्म को जोड़ने का प्रयास कर रही है।

ये भी पढ़ें- लव मैरिज करने पर फैसला पंचों का, कहा- देना होगा 5 लाख, नवदंपति को क…

मध्यप्रदेश में अंतराष्ट्रीय स्तर के वॉटर स्पोर्ट्स कॉम्पटीशन कराने की तैयारी की जा रही है। नवीन शॉटगन शूटिंग रेंज और नवीन हॉकी सिंथेटिक टर्फ के भूमिपूजन के दौरान खेल मंत्री जीतू पटवारी ने ऐलान किया है।

ये भी पढ़ें- निर्भया केस: दिल्ली कोर्ट के जज ने कहा- ‘कानून जीने की इजाजत देता ह…

खेल मंत्री ने पाल में इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम बनाने का भी ऐलान किया है। इसके लिए राज्य शूटिंग अकादमी के पास 50 एकड़ जमीन आरक्षित की जा रही है। कार्यक्रम में मौजूद जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने इस संबंध में जानकारी मीडिया के साथ साझा की है। जनसम्पर्क मंत्री पीसी शर्मा ने कहा- भोपाल की जमीं पर क्रिकेट के सितारे आएंगे । कार्यक्रम में पर्यटन मंत्री सुरेंद्र सिंह बघेल भी मौजूद रहे।