रायपुरः छत्तीसगढ़ सहित कई राज्यों में आज बाबा गुरु घासीदास की जयंती मनाया जा रहा है। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ सरकार ने कई स्थानों पर अलग-अलग आयोजन किए हैं। बाबा घासीदास की जयंती पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने छत्तीसगढ़वासियों को बधाई दी है।
सोनिया गांधी ने अपने पत्र में लिखा है कि गुरु घासीदास जी की जयंती पर मैं छत्तीसगढ़ की जनता और सतनामी समाज के भाई-बहनों को बधाई देती हूं।
घासीदासजी ने अठारहवीं सदी में सामाजिक, आर्थिक सुधार सामाजिक विषमताओं को जड़ से मिटाने जैसे अनेकों उल्लेखनीय कार्य किए और कमजोर वर्गों को उनके आत्म-सम्मान का अहसास कराया। पासीदास जी का संपूर्ण जीवन उनके द्वारा समाज उत्थान के लिए किए गए कार्य आज भी हम सबके लिए प्रेरणादायी है। ऐसे महापुरुष के जन्म दिवस पर उनके प्रति अपना सम्मान व्यक्त करती हैं और छत्तीसगढ़ के भाई-बहनों को शुभकामनाएं देती हूँ।
गुरु घासीदास जी की जयंती पर कांग्रेस अध्यक्षा श्रीमती सोनिया गांधी जी का छत्तीसगढ़ की जनता के नाम बधाई संदेश। pic.twitter.com/S5VVO5m4XW
— INC Chhattisgarh (@INCChhattisgarh) December 18, 2020