प्रेमिका का घर बनाने के लिए बेटा मांग रहा था पैसे, नहीं दिए तो कर दी मां की हत्या | Son was asking for money to build girlfriend's house, if not given, he murdered mother

प्रेमिका का घर बनाने के लिए बेटा मांग रहा था पैसे, नहीं दिए तो कर दी मां की हत्या

प्रेमिका का घर बनाने के लिए बेटा मांग रहा था पैसे, नहीं दिए तो कर दी मां की हत्या

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:08 PM IST
,
Published Date: August 24, 2020 5:15 pm IST

ग्वालियर: शहर में एक कलयुगी बेटे ने पैसे ना देने पर अपनी बुजुर्ग मां की गला घोंटकर हत्या कर दी। बेटा अपनी प्रेमिका का घर बनाने के लिए मां से पैसे मांग रहा था। बेटा मां की हत्या कर फरार हो गया। वही पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

Read More: नीति आयोग ने सुकमा में पशुओं के संरक्षण और संवर्धन के कार्यों को सराहा, सीएम भपेश बघेल ने जिला प्रशासन को दी बधाई

दरअसल मामला जनकगंज थाना क्षेत्र के संजय नगर का है। इलाके में रहने वाली 55 साल की बुजुर्ग महिला शांताबाई अपने सबसे छोटे बेटे संजय जाटव के साथ रहती थी। उनका बड़ा बेटा प्रदीप जाटव कुछ ही दूरी पर एक मकान में रहता है और बेटी की शादी हो चुकी है। शांताबाई ने 1 साल पहले गुड़ा स्थित अपनी जमीन 50 लाख में बेची थी, जिसकी जानकारी तीनों बच्चों को थी। इसी बीच सबसे छोटे बेटे संजय जाटव की एक महिला से दोस्ती हुई और दोनों में प्रेम संबंध बन गए छोटा बेटा संजय उसके लिए एक घर बनाना चाहता था। इसके लिए संजय अपनी मां से पैसों की मांग कर रहा था, लेकिन मां ने इनकार कर दिया। इसे लेकर आए दिन मां और बेटी में झगड़ा होने लगा, आज भी दानों के बीच विवाद हुआ और बेटे ने मां की गला घोटकर हत्या कर दी।

Read More: सुशांत सिंह के गले में हरे रंग के नाइट गाउन के थे निशान, फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट में हुआ खुलासा

इस बात की जानकारी जब लगी जब उसका बड़ा बेटा प्रदीप अपनी मां को साथ ले जाने के लिए उसके घर पहुंचा वह संजय बड़े भाई को मां को सोने की बात कहकर वहां से भाग निकला। बड़े भाई ने मां को उठाया तो वहा नहीं उठी। जिसके बाद बड़े भाई ने पुलिस को घटना की सूचना दी भाई हत्या की सूचना मिलते पुलिस मौके पर पहुंची जांच पड़ताल की गई है। मृतिका के गले पर गहरे निशान थे, जिससे साफ हो गया था कि महिला की हत्या की गई है। वहीं, पुलिस ने बड़े भाई की शिकायत पर छोटे भाई संजय के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है।

Read More: मौत वाले दिन सुशांत सिंह से मिला था दुबई का ड्रग डीलर अयाश खान, क्यो? सुब्रमण्यम स्वामी का सनसनीखेज दावा

 
Flowers