छत्तीसगढ़ में अब तक 304.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज, देखें आपके शहर में कितने बरसे बदरा | So far, 304.7 mm of Chhattisgarh. Average rainfall recorded See how many years have been bad in your city

छत्तीसगढ़ में अब तक 304.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज, देखें आपके शहर में कितने बरसे बदरा

छत्तीसगढ़ में अब तक 304.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज, देखें आपके शहर में कितने बरसे बदरा

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:50 PM IST, Published Date : July 4, 2020/9:32 am IST

रायपुर। राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक 1 जून से अब तक 304.7 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।

ये भी पढ़ें-चंबल प्रोग्रेस वे को सीएम ने बताया ड्रीम प्रोजेक्ट, समीक्षा बैठक के…

राज्य के विभिन्न जिलों में 4 जुलाई सुबह रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार सरगुजा में 5.2 मिमी, बलरामपुर में 10.9 मिमी, जशपुर में 16.8 मिमी, कोरिया में 1.9 मिमी, रायपुर में 14.5 मिमी, बलौदाबाजार में 6.7 मिमी, गरियाबंद में 7.2 मिमी, महासमुन्द में 7.9 मिमी, धमतरी में 17.1 मिमी, बिलासपुर में 6.6 मिमी, मुंगेली में 16.7 मिमी, रायगढ़ में 1.8 मिमी, जांजगीर-चांपा में 15.1 मिमी और दुर्ग में 18.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है।

ये भी पढ़ें- पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा की भाभी की कोरोना से मौत, 4 दिन पहले …

इसी प्रकार कबीरधाम में 13.4 मिमी, राजनांदगांव में 9.4 मिमी, बालोद में 21.3 मिमी, बस्तर में 22.9 मिमी, कोण्डागांव में 21.5 मिमी, कांकेर में 7.3 मिमी, नारायणपुर में 1.5 मिमी दंतेवाडा में 44.2 मिमी, सुकमा में 6.9 मिमी और बीजापुर में 17.9 मिमी औसत वर्षा आज रिकार्ड की गई।