'थप्पड़बाज कलेक्टर' पर होगी उचित कार्रवाई, भाजपा का पलटवार- कलेक्टर को मेडल देने अब तक पदस्थ रखी है सरकार | 'Slap collector' will be assured of appropriate action

‘थप्पड़बाज कलेक्टर’ पर होगी उचित कार्रवाई, भाजपा का पलटवार- कलेक्टर को मेडल देने अब तक पदस्थ रखी है सरकार

'थप्पड़बाज कलेक्टर' पर होगी उचित कार्रवाई, भाजपा का पलटवार- कलेक्टर को मेडल देने अब तक पदस्थ रखी है सरकार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:59 PM IST, Published Date : February 5, 2020/7:05 am IST

भोपाल। राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता को बीजेपी नेता और एएसआई नरेश शर्मा को थप्पड़ मारना भारी पड़ गया है। एएसआई की शिकायत पर जांच में थप्पड़ मारने की पुष्टि होने के बाद कलेक्टर पर कार्रवाई की मांग उठने लगी है।

पढ़ें- मध्य प्रदेश कांग्रेस का बयान, आईफा से राज्य को मिलेगी वैश्विक पहचान

कलेक्टर पर कार्रवाई के लिए डीजीपी वीके सिंह की सिफारिश पर गृह मंत्री बाला बच्चन ने कहा है कि इस मामले में व्यवस्था और कानून अपना काम करेगा। मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में है। कानून संबत कार्रवाई होगी।

पढ़ें- खाली जमीन बेचकर फंड जुटाएगी सरकार, मठ-मंदिरों का करेगी जीर्णोद्धार

वहीं विपक्ष ने निशाना साधते हुए कहा है कि बीजेपी कार्यकर्ता को थप्पड़ पड़ा उसका कुछ नहीं लेकिन एएसआई के थप्पड़ की जांच हो रही है।

पढ़ें- महिला कलेक्टर का एक और थप्पड़ कांड, भाजपा नेता के बाद अब ड्यूटी में …

क्योंकि वो मानते हैं कि बीजेपी कार्यकर्ता को थप्पड़ पड़े तो कलेक्टर को मेडल मिलना चाहिए। इसलिए राजगढ़ कलेक्टर अब तक वहां पदस्थ हैं।