युवती से दरिंदगी मामले में SIT का गठन, सड़क पर फेंकने के बाद नोंचा गया था शरीर | bhopal rape case news update SIT formed in case of cruelty to a woman Body was caught after being thrown on the road

युवती से दरिंदगी मामले में SIT का गठन, सड़क पर फेंकने के बाद नोंचा गया था शरीर

युवती से दरिंदगी मामले में SIT का गठन, सड़क पर फेंकने के बाद नोंचा गया था शरीर

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: February 19, 2021 10:17 am IST

भोपाल । युवती को सड़क किनारे फेंकने के मामले में SIT का गठन किया गया है। DIG ने SIT का गठन किया है।

पढ़ें- जबलपुर का ‘शहर संग्राम’, जनता के सवाल और जिम्मेदारो…

बीते माह 16 जनवरी को राजधानी भोपाल के कोलार थाना इलाके में एक युवती को सड़क पर फेंकने के बाद उसके शरीर को नोंचा गया था। युवती से दुष्कर्म की कोशिश हुई थी, विरोध करने पर आरोपियों ने युवती को गड्ढ़े में फेंक दिया था। वारदात में युवती की रीढ़ की हड्डी भी टूट गई थी।

पढ़ें- सीधी बस हादसा में एक और शव बरामद, अब तक कुल 53 यात्.

इस सनसनीखेज वारदात में SIT का गठन किया गया है। पुलिस आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है ।