रीवा। दो साल पहले भोपाल स्थित होटल के एक कमरे में कट्टे की नोक पर 13 घंटे तक युवती को बंधक बनाकर पुलिस टीम पर हमला करने वाले सिरफिरे आशिक को रीवा की सामान थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दो साल के बाद आरोपी युवक रीवा में दोबारा उसी तरह की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।
Read More News: केंद्र सरकार ने FCI को दी छत्तीसगढ़ का 24 लाख मीट्रिक टन चावल खरीदने की अनुमति, सीएम भूपेश बघेल ट्वीट कर दी
आरोपी रीवा के आजाद नगर स्थित एक घर में एक युवती व उसकी मां को कट्टे की नोक पर बंधक बना लिया। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने 3 घंटे की कड़ी मसक्कत के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। जिसके पास से एक देशी कट्टा व 3 जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया है।
Read More News: किसान आंदोलन का हिस्सा बनेंगे छत्तीसगढ़ के अन्नदाता, 7 जनवरी को दिल्ली रवाना होगा 1 हजार किसानों का जत्था
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला आरोपी रोहित सिंह रीगल एक आदतन अपराधी है। दो वर्ष पूर्व भोपाल स्थित होटल के एक कमरे में 13 घंटे मॉडलिंग करने वाली विभा श्रीवास्तव को चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर रखा था। जिसके बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस की टीम पर भी आरोपी युवक द्वारा हमला किया गया था। और 13 घंटे बीत जाने के बाद मॉडल लड़की को सकुशल छुड़ा पाने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई थी। जिसके बाद आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। दो साल के बाद रीवा में फिर उसी वारदात को दोहने वाला था। लेकिन पुलिस की सक्रियता उसे गिरफ्तार कर लिया गया।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/U5ke7yPN_vU” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; clipboard-write; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>
Read More News: PHQ में पदस्थ DSP सुनील शर्मा की कोरोना से मौत, AIIMS रायपुर में चल रहा था ईलाज
मेकअप आर्टिस्ट लड़कियों को बनाता था शिकार
आरोपी युवक सोशल मीडिया के माध्यम से खुद को मेकअप आर्टिस्ट बताता था और मेकअप में अपनी रुची रखने वाली लडकियों को वह अपना निशाना बनाता था। रीवा के सामान थाना स्थित आजाद नगर निवासी पुष्पेंद्र सिंह पटेल के मकान में किराए से रहने वाली महिला की 21 वर्षिय युवती से आरोपी युवक का संपर्क हो गया और अचानक आरोपी युवती से मिलने रीवा पहुंचा। अतिथि होटल में रूम लेकर पीड़िता के घर पहुंच गया जहां पर आरोपी ने कट्टे की नोक पर पीड़िता और उसकी मां को बंधक बना लिया। पीड़ित परिवार लगभग 3 घंटे तक बंधक बना रहा। जिसके बाद एक पुकार सुनते हुए आसपास के लोगों ने तुरंत ही पुलिस की टीम को सूचना दी तब मौके पर पहुंची पुलिस की टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया। इस दौरान आरोपी को पकड़ने पुलिस टीम पर आरोपी युवक ने फायरिंग कर दी। हालांकि गोली नहीं होने के कारण बड़ी वारदात टल गई।
Read More News: औरंगाबाद का नाम बदलने से महाराष्ट्र में गिर सकती है उद्धव ठाकरे सरकार, रमदाव अठावले ने कही ये बड़ी बात