8 पटवारियों को नोटिस जारी, काम में लापरवाही बरतने पर मांगा गया जवाब | show cause notice to Patwari of janjgir champa chhattisgarh

8 पटवारियों को नोटिस जारी, काम में लापरवाही बरतने पर मांगा गया जवाब

8 पटवारियों को नोटिस जारी, काम में लापरवाही बरतने पर मांगा गया जवाब

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:11 PM IST
,
Published Date: July 30, 2019 8:08 am IST

जांजगीर। जिले में नवागढ़ और शिवरीनारायण तहसील में 8 पटवारियों को नोटिस जारी किया गया है। राज्य सरकार ने किसानों की परेशानियों को देखते हुए खसरा-नक्शा में सुधार और कॉपी देने के लिए कई राहतों का ऐलान किया है। वहीं पटवारियों को किसानों को असुविधा ना हो इसके लिए कई निर्देश जारी किए हैं। बावजूद इसके पटवारियों की मनमानी जारी है।

ये भी पढ़ें- केबिनेट मंत्री का बयान : अभी दो विधायक तोड़ें हैं 6 विधायक और हैं संपर्क में,

ऐसे ही एक मामले में नवागढ़ और शिवरीनारायण तहसील में 8 पटवारियों को नोटिस जारी किया गया है। सभी पटवारी नक्शा नवीनीकरण के काम में अनुपस्थित रहे थे।

ये भी पढ़ें- शिक्षाकर्मी से बलात्कार के आरोपी हेड मास्टर सस्पेंड, सप्ताह भर पहले हो चुकी है​ गिरफ्तारी

8 पटवारियों को भू-अभिलेख अधीक्षक ने नोटस जारी कर अनुपस्थित रहने का कारण पूछा है।

 
Flowers