शनिवार, रविवार को आगामी आदेश तक बंद रहेंगी दुकानें, व्यापारी संघ के साथ बैठक के बाद कलेक्टर ने दिए निर्देश | Shops will remain closed till further orders, collector gave instructions

शनिवार, रविवार को आगामी आदेश तक बंद रहेंगी दुकानें, व्यापारी संघ के साथ बैठक के बाद कलेक्टर ने दिए निर्देश

शनिवार, रविवार को आगामी आदेश तक बंद रहेंगी दुकानें, व्यापारी संघ के साथ बैठक के बाद कलेक्टर ने दिए निर्देश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: August 6, 2020 4:36 pm IST

जशपुरनगर। कलेक्टर महादेव कावरे ने आज व्यापारी संघ के अध्यक्ष एवं सचिवों की बैठक ली। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक बालाजी राव, जिला पंचायत के मुख्यकार्यपालन अधिकारी केएस मण्डावी, एसडीएम योगेन्द्र श्रीवास, व्यापारी संघ के अध्यक्ष दिलीप कुमार जैन, राजकुमार अग्रवाल, सुशील कुमार जैन, भावेश गुप्ता, संजय कुमार जैन, प्रवीण जैन, मीनू जैन उपस्थित थे।

Read More News: बासमती चावल को GI टैग देने के विरोध में सीएम शिवराज ने पंजाब सीएम से किया सवाल, कहा- मध्यप्रदेश के किसानों से क्या दुश्मनी है..

कलेक्टर ने व्यापारी संघ से दुकान संचालन के संबंध में विस्तार से जानकारी ली। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण और लोगों की सुरक्षा को देखते हुए दुकानों को संचालन करना होगा। व्यापारी संघ के अध्यक्ष ने कहा कि लोगों की सुरक्षा के लिए आगामी शनिवार 8 अगस्त और रविवार 9 अगस्त को दुकानें पूरी तरह से बंद करने का सलाह दिया गया। जिस पर कलेक्टर ने आगामी आदेश तक जशपुर शहर में शनिवार, रविवार को दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए हैं।

Read More News: प्यार में बदली फेसबुक की दोस्ती, महिला आरक्षक से हवस पूरी कर मुकर गया युवक, पहुंचा हवालात

कलेक्टर ने कहा है कि लोगों की सुविधा के लिए गैस दुकान, पेट्रोल पंप, मेडिकल, दुध विक्रेतां, सब्जी विक्रेता दुकानें संचालित कर सकेंगी ताकि आमजनों को किसी भी प्रकारी की जरूरी समान लेने की दिक्कत न होने पाए। कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि बाहर से आने वाले लोगों का प्राथमिकता से कोरोना जांच कराएं।

Read More News: राम मंदिर भूमि पूजन पर मुस्लिम नेता का विवादित बयान,कहा- मस्जिद बनाने के लिए मंदिर को किया जा सकता है ध्वस्त

चेक प्वाइंट पर अन्य राज्य व जिले से आने वाले लोगों का नाम पता, मोबाईल नंबर अनिवार्य रूप से रजिस्टर में दर्ज करने के निर्देश दिए है ताकि आने वाले लोगों की जानकारी प्रशासन को मिल सके। पुलिस अधीक्षक बालाजी राव ने आम लोगों से अपील करते हुए कहा कि सड़कों पर तीन सवारी न चलाएं अन्यथा वाहन चालकों पर कार्यवाही की जाएगी।

Read More News:  सांसदों-विधायकों को 31 अगस्त तक आवंटित कर दिए जाएंगे घर, तय समय तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ तो हर दिन लगेगा जुर्माना

 
Flowers