भोपाल: मध्यप्रदेश में कल शिवराज मंत्रिमंडल का विस्तार होने जा रहा है। कल सुबह 11 बजे नए मंत्रियों की शपथ होगी। इस दौरान सीएम शिवराज सिंह चौहान, ज्योतिरादित्य सिंधिया, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई नेता मौजूद रहेंगे। मंत्रिमंडल गठन के बाद शाम 4:30 बजे से रात 10:00 बजे तक CM शिवराज की सिंधिया और 22 पूर्व विधायक के साथ बैठक होगी। इस दौरान प्रदेश में विकास कार्यों को लेकर चर्चा होगी।
बीजेपी की ओर से पुराने चेहरों में भूपेंद्र सिंह, विश्वास सारंग और संजय पाठक का मंत्री बना तय माना जा रहा है। जबकि सिंधिया समर्थकों में इमरती देवी, प्रद्युम्न सिंह तोमर, प्रभुराम चौधरी, महेंद्र सिंह सिसोदिया और बिसाहूलाल सिंह का मंत्री बनना तय है। इन्हें शपथ के लिए सीएम हाउस से फोन भी किया जा चुका है। सिंधिया समर्थक एंदल सिंह कंषाना, हरदीप सिंह डंग, राजयवर्धन दत्तीगांव और रणवीर जाटव का नाम भी संभावित मंत्रियों की लिस्ट में शामिल है।
इसके अलावा बीजेपी कोटे से शिवराज की टीम में करीब 13 नए चेहरों को मौका मिल सकता है। इंदौर से विधायक रमेश मेंदोला को सीएम हाउस से फोन गया है। वहीं, गिरीश गौतम, रामखिलावन पटेल, चैतन्य काश्यप, मोहन यादव, विष्णु खत्री, रामकिशोर कांवरे, उषा ठाकुर, प्रेमसिंह पटेल, अरविंद भदौरिया, हरीशंकर खटीक, अशोक रोहाणी और नंदिनी मरावी का नाम संभावित मंत्रियों की लिस्ट में शामिल है। रामेश्वर शर्मा भी दौड़ में है।
Read More: राजधानी रायपुर में चाकूबाजी, पूर्व पार्षद के पति पर चाकू से हमला, हालत नाजुक
वहीं, गोपाल भार्गव के नाम पर भी अंतिम मंथन जारी है। बताया जा रहा है कि उन्हें विधानसभा स्पीकर के लिए प्रस्ताव दिया गया है। अगर वो ये प्रस्ताव नहीं स्वीकारते है तो उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया जाएगा। इधर बीजेपी के 5 सीनियर विधायकों और पूर्व मंत्रियों को निराशा हाथ लग सकती है। सूत्रों के मुताबिक गौरीशंकर बिसेन, रामपाल सिंह, राजेन्द्र शुक्ल, विजय शाह और पारस जैन को इस बार शिवराज की टीम में मौका नहीं मिलेगा।