भोपाल: पिछले एक हफ्ते से मध्यप्रदेश की सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। हर घंटे प्रदेश की सियासत की नई तस्वीरें सामने आ रही है। वहीं, दूसरी ओर जहां सीएम कमलनाथ अपनी सरकार बचाने के जुगाड़ में लगे हुए हैं तो दूसरी ओर भाजपा वापस सत्ता में आने की कवायद में लगी हुई है। इसी बीच खबर आ रही है कि शिवराज सिंह चौहान ने अपने घर पर भाजपा नेताओं की बैठक बुलाई है।
मिली जानकारी के अनुसार शिवराज सिंह चौहान के घर पर केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तौमर, नरोत्तम मिश्रा और गोपाल भार्गव मौजूद हैं। वहीं दूसरी ओर ज्योतिरादित्य सिंधिया को तीन बजे तक दिल्ली पहुंचना था, लेकिन वे अभी भी भोपाल में मौजूद हैं। साथ ही उनके समर्थक विधायकों की भोपाल वापसी को लेकर सस्पेंस अभी भी बरकरार है।
Read More: आज मनाया जा रहा रंग पंचमी पर्व, जानिए पौराणिक कथा और महत्व
इससे पहले खबर आई थी कि विधायकों का भोपाल आना टल गया है। बताया जा रहा है कि सभी विधायक बेगलुरु एयरपोर्ट से ही वापस रिसॉर्ट लौट गए। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपीे नड्डा आज बेंगलुरु पहुंचे हैं। जेपी नड्डा सिंधिया समर्थकों विधायकों से भी मुलाकात करेंगे।