शाह का राहुल गांधी और ममता बनर्जी को चैलेंज, साबित करें CAA में नागरिकता छीनने का है प्रावधान.. खत्म हो जाएगा कांग्रेस का वजूद | Shah challenges Rahul Gandhi and Mamta Banerjee, prove there is a provision to snatch citizenship in CAA

शाह का राहुल गांधी और ममता बनर्जी को चैलेंज, साबित करें CAA में नागरिकता छीनने का है प्रावधान.. खत्म हो जाएगा कांग्रेस का वजूद

शाह का राहुल गांधी और ममता बनर्जी को चैलेंज, साबित करें CAA में नागरिकता छीनने का है प्रावधान.. खत्म हो जाएगा कांग्रेस का वजूद

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:45 PM IST
,
Published Date: January 12, 2020 11:04 am IST

जबलपुर, मध्यप्रदेश। सीएए पर बीजेपी की जनसमर्थन सभा में पहुंचे गृह मंत्री ने विपक्ष पर हमला किया है। शाह के मुताबिक विपक्षी दलों की ओर से फैलाए जा रहे भ्रम के कारण बीजेपी को सभा और जनजानगरुकता अभियान चलाना पड़ा रहा है। 

पढ़ें- स्कूली छात्रों से भरी वेन पलटी, तालाब में गिरती तो हो सकता था बड़ा हादसा, 7 बच्चे घायल

शाह ने राहुल गांधी और ममता बनर्जी को चैलैंज भी दिया है, कि दोनों साबित करें कि CAA में नागरिकता छीनने का प्रावधान है। 
उन्होंने आगे कहा कि पाकिस्तान में प्रताड़ना से हिन्दू खत्म हो रहे हैं।

पढ़ें – CAA के समर्थन में आए कांग्रेस विधायक, पूर्व सीएम ने कहा इस कानून को…

महात्मा गांधी ने भी पाकिस्तान में बसे हिन्दुओं का भारत में स्वागत करने को कहा था। शाह की माने तो कांग्रेसी गांधीजी का कहा भी भूल गई है। गृह मंत्रियों ने दावा किया है कि केंद्र सरकार शरणार्थियों को नागरिकता देकर ही रहेगी। 

पढ़ें- अमेरिका में भारत की महिला डॉक्टर ने खोजा कैंसर का पिन पाइंट इलाज, क…

शाह ने मानवाधिकार संगठन से कहा कि वो एक बार पाकिस्तान के प्रताड़ितों का दर्द भी देखें। कांग्रेस को नसीहत देते हुए शाह ने कहा है कि देश की जनता की नब्ज और इच्छा समझे वरना कांग्रेस का वजूद खत्म हो जाएगा। शाह ने राजस्थान के चुनावी घोषणा पत्र का भी ध्यान कराया जिसमें  शरणार्थियों को नागरिकता दिलवाने कांग्रेस ने किया था वादा।

पढ़ें- महिला पत्रकार से रेप, MMS वायरल करने की दी धमकी

स्कूली छात्रों से भरी वैन पलटी