सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल में अय्याशी करते 12 युवक-युवतियां संदिग्ध हालत में मिले, नजारा देख पुलिस की फटी रह गईं आंखें | Sex racket exposed, 12 young men and women found in suspicious condition in hotel

सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल में अय्याशी करते 12 युवक-युवतियां संदिग्ध हालत में मिले, नजारा देख पुलिस की फटी रह गईं आंखें

सेक्स रैकेट का खुलासा, होटल में अय्याशी करते 12 युवक-युवतियां संदिग्ध हालत में मिले, नजारा देख पुलिस की फटी रह गईं आंखें

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:41 PM IST
,
Published Date: June 5, 2021 7:31 am IST

देवास, मध्यप्रदेश। देवास पुलिस ने होटल मेपल्स ब्लू में दबिश देकर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। मौके से 12 युवक-युवतियां संदिग्ध हालत में मिले। पुलिस ने मैनेजर को भी दबोचा है। सभी के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

Read More News:  क्यों कम आए छत्तीसगढ़ के नंबर…धान का कटोरा होने के बावजूद सबको भोजन देने के अभियान में पीछे क्यों?

जानकारी के अनुसार बीएनपी थाना क्षेत्र उज्जैन रोड स्थित होटल मेपल्स ब्लू में सेक्स रैकेट का धंधा के बारे में पुलिस को पता चला था। वहीं अब छापामार कार्रवाई कर सेक्स रैकेट का खुलासा किया है। ​पुलिस ने 12 युवक-युवतियां सहित मैनेजर को गिरफ्तार किया है।

Read More News:  जड़ी-बूटी के बड़े जानकार हैं ये शख्स, कभी नहीं खाई Allopathy की दवा, लेकिन लगवाई कोरोना वैक्सीन 

गिरफ्तार किए गए अधिकांश युवतियां दिल्ली की बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सभी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Read More News:  नहीं चला मध्यप्रदेश का मैजिक…आखिर सामाजिक, शिक्षा और आर्थिक मोर्चे पर दूसरे राज्यों से क्यों पिछड़ा मध्यप्रदेश?

 
Flowers