इंदौर। मोदी सरकार ने एक बड़ा फैसला करते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटा दी है। पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्यसभा में 11 बजे गृहमंत्री अमित शाह ने कमान संभाली और एक साथ चार प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने की सिफारिश कर दी।
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर पर निर्णायक फैसला, धारा 370 और 35 ए हटी, जम्मू कश्मीर और लद्दाख
इस बीच विपक्षी दलों ने बिल का जमकर विरोध किया लेकिन शोर गुल के बीच अमित शाह बोलते रहे। इसके चंद मिनट बाद ही राष्ट्रपति कोविंद ने बिल को मजूरी दे दी।
ये भी पढ़ें- जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटी, अमित शाह की सिफारिश के चंद मिनट बाद ही राष्ट्रपति ने भी लगाई
धारा- 370 हटाने पर पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने सरकार की जमकर तारीफ की है। कश्मीर से धारा 370 हटाने पर बोलीं महाजन ने कहा कि स्वतंत्रता के बाद भारत के लिए सोचने वाली सरकार आई है,प्रधानमंत्री और होम मिनिस्टर के द्वारा लिया गया निर्णय स्वागत योग्य है। लद्दाख को लेकर लिया गया निर्णय अति महत्वपूर्ण निर्णय है,लद्दाख का जम्मू कश्मीर से कुछ भी मेल नहीं खाता है। लद्दाख के जनप्रतिनिधि हमेशा से उनकी समस्या अलग होने की बात कहते आए हैं
। लद्दाख को विशेष दर्जा देने से वहां के लोगों की सालों साल पुरानी मांग पूरी हुई है।
ये भी पढ़ें- राज्यसभा में केवल जम्मू-कश्मीर पर आज होगी चर्चा, कई राज्यों में अलर्ट, जम्मू कश्मीर में 140
पूर्व लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन ने कहा अब जम्मू कश्मीर में शांति प्रस्ताव का मार्ग खुलेगा । इस मामले में सभी दलों को सहयोग करना चाहिए। छोटे-छोटे बच्चे हाथ में पत्थर उठा रहे हैं । यह स्थिति वहां के नेताओं को क्यों नहीं दिख रही है।
देर आए लेकिन दुरुस्त आए, आने वाले समय मे अभी कई चुनौतियां बाकी है। ताई नेनसीहत देते हुए कहा कि जो नेता मानते हैं कि हम जम्मू कश्मीर के नेता है उन्हें पीएम नरेंद्र मोदी का साथ देना चाहिए।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/lkMWM381rro” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>