भोपाल: सीएए और एनआरसी के विरोध में देश के कई राज्यों में विरोध प्रदर्शन लगातार जारी है। प्रदर्शन के दौरान कई राज्यों में हिंसक घटनाएं में भी सामने आई है। हालात को देखते हुए मध्यप्रदेश के 43 जिलों में धारा 144 लागू कर दिया गया है। इस दौरान किसी भी प्रकार की जुलूस, प्रदर्शन, रैली, धरना की अनुमति नहीं रहेगी। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने मध्यप्रदेश पुलिस को अलर्ट पर रहने का निर्देश जारी किया है। वहीं, आवश्यता पड़ने पर अधिक फोर्स मैदान में की भी तैयारी है।
वहीं, दूसरी ओर प्रदेश कांग्रेस शुक्रवार को नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ प्रदर्शन की तैयारी कर रही है। बताया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन में प्रदेश भर के कांग्रेस नेता शामिल होंगे वहीं, पार्टी के बड़े नेताओं की भी मौजूदगी रहेगी। जानकारी यह भी मिल रही है कि देशभर के कांग्रेस शासित राज्यों से भी इस मामले में पार्टी जनमत तैयारी कर रही है।
Read More: निर्वाचन आयोग ने मतदान अभिकर्ताओं को दिए निर्देश, कुशलतापूर्वक करें दायित्व का निर्वहन
जुलूस, प्रदर्शन, रैली, धरना पर रोक
धारा 144 लागू किए जाने के साथ ही प्रशासन ने किसी भी प्रकार की जुलूस, प्रदर्शन, रैली, धरना पर रोक लगा दी है।