सुकमा: जिले के कोर्रा इलाके से बड़ी खबर सामने आई है। खबर है कि कन्या आश्रम कोर्रा में एक छात्रा की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पिछले दो-तीन ने छात्रा को उल्टी-दस्त हो रही थी। तबीयत ज्यादा बिगड़ने के चलते छात्रा ने मंगलवार शाम दम तोड़ दिया। वहीं, सूत्रों का कहना है कि आश्रम अधीक्षिका राधम्मा सोढ़ी को प्रशासन ने निलंबित कर दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार ग्राम नीलावरम निवासी एक छात्रा कन्या आश्रम कोर्रा में रहकर पढ़ाई कर रही थी। छात्रा कक्षा दूसरी में पढ़ाई कर रही थी। दो तीन दिन पहले छात्रा की तबीयत अचनाक बिगड़ने लगी और उसे उल्टी दस्त होने लगी थी।
Read More: स्वतंत्रता दिवस पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम, नक्सली इलाकों में पुलिस अलर्ट
घंटों बाद परिजनों को मिली सूचना
बताया गया कि हॉस्टल प्रबंधन ने छात्रा की तबीयत बिगड़ने की सूचना परिजनों को नहीं दी थी। वहीं, छात्रा की मौत के एक घंटे बाद परिजनों को सूचना दी गई।