जबलपुर: मध्यप्रदेश की कमलनाथ सरकार ने जहां एक ओर रेत खनन के लिए नई नीति बनाकर खनन माफियओं पर लगाम लगाने का प्रयास कर रही है वहीं, दूसरी ओर सरकार के ही अधिकारी ही रेत माफियाओं को संरक्षण देने में लगे हुए हैं। जी हां मोटी रकम लेकर सरकार के अधिकारी माफियाओं को संरक्षण देने में लगे हुए हैं। अब देखना यह होगा कि मामला सामने आने के बाद प्रशासन क्या कदम उठाती है।
ये सब हम यूं ही नहीं कह रहे हैं। दरअसल इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में पुलिस के अधिकारी रेत माफिया से पैसे लेते हुए नजर आ रहे हैं। बताया जा रहा है कि रिश्वत ले रहे अधिकारी पाटन एसडीओपी एसएन पाठक हैं। वीडियो में यह भी देखा जा सकता है कि एसएन पाठक पैसे गिनते दिखाई दे रहे हैं।
लंबे समय से दे रहे संरक्षण
बताया जा रहा है कि पाटन एसडीओपी एसएन पाठक के संरक्षण में लंबे समय से रेत माफिया यहां रेत का अवैध कारोबार चला रहे हैं। पुलिस विभाग के बड़े अधिकारी का संरक्षण प्राप्त होने के चलते कार्रवाई नहीं हो पा रही थी।