देवास: आए दिन विवादों में रहने वाला देवास जिला चिकित्सालय हाल इतना बुरा है कि यहां आने वाला हर मरीज व मरीज के परिजन हमेशा परेशान ही होता है। जब भी वरिष्ठ अधिकारियों ने जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया है, यहां की अव्यवस्थाओं का नजारा देखने को मिला है। कभी डॉक्टर नदारद तो कभी स्टॉफ तो मरीज और उनके परिजन परेशान तो सफाई का अभाव जैसा नजारा देखने को मिलता है। इसी कड़ी में एसडीएम जीवन सिंह रजक को जन्म प्रमाण पत्र नहीं मिलने को लेकर शिकायत मिली।
सुबह से मिल रही शिकायत को लेकर जब एसडीएम जीवनसिंह रजक जिला चिकित्सालय में जन्म प्रमाण पत्र शाखा में पहुंचे तो, वहां लोग परेशान हो रहे थे और प्रभारी पूनम यादव मौके से नदारद थी। एसडीएम ने पूनम यादव को फोन कर पूछा की क्या आपने छुट्टी की अनुमति ली है? आपको पता होना चाहिए की मुख्यालय पर रहना है? नौकरी करनी है कि नहीं करनी है। आप लोगों ने सिस्टम को मजाक बना दिया है। जब मन हुआ तो आ गए जब मन हुआ तो चले गए। पब्लिक यहां परेशान हो रही है। फोन पर छुट्टी सेंशन होती है क्या? जिसके बाद तत्काल एसडीएम ने सीएमएचओ को जन्म प्रणाम पत्र शाखा प्रभारी पूनम यादव को निलंबित करने के आदेश जारी करने के आदेश दिए हैं।
<iframe width=”1036″ height=”583″ src=”https://www.youtube.com/embed/KLk7c_Xv4rc” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>