पीसीसी चीफ के लिए सिंधिया फिर सक्रिय, विरोधी खेमे में डिनर-लंच का कार्यक्रम | Scindia again active for PCC Chief Dinner-lunch program in the opposing camp

पीसीसी चीफ के लिए सिंधिया फिर सक्रिय, विरोधी खेमे में डिनर-लंच का कार्यक्रम

पीसीसी चीफ के लिए सिंधिया फिर सक्रिय, विरोधी खेमे में डिनर-लंच का कार्यक्रम

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:56 PM IST
,
Published Date: October 10, 2019 1:36 am IST

भिंड। ज्योतिरादित्य सिंधिया PCC चीफ के प्रबल दावेदार हैं। कांग्रेस की गुटबाजी उनकी जल्द ताजपोशी में रोड़ा अटका रही है। ऐसे में सिंधिया विरोधी गुटों के नेताओं से नजदीकियां बढ़ा रहे हैं। सिंधिया विपक्षी खेमे के घर पहुंचकर लंच और डिनर कर रहे हैं।

ये भी पढ़ें- मोदी सरकार 6 करोड़ किसानों को दे रही दीवाली गिफ्ट, इस तारीख को ट्र…

इसी कड़ी में सिंधिया आज भिंड दौरे पर रहेंगे, जहां वो कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह के घर जाएंगे। तय कार्यक्रमों के मुताबिक सिंधिया 10 अक्टूबर को भिंड में धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। डिनर मंत्री गोविंद सिंह के घर करेंगे।

ये भी पढ़ें- लोकल ट्रेन में आग लगने से अफरातफरी, स्टेशन को कराया गया खाली

बता दें कि सिंधिया समर्थक उन्हें पीसीसी चीफ बनाने की खुलकर मांग रख चुके हैं। हालांकि सिंधिया ने कभी दावेदारी नहीं की है, लेकिन अब उन्होंने नया सियासी दांव खेला है। जिसके तहत वो सभी गुटों में खुद को सर्वमान्य बनाने में लगे हैं।

 
Flowers