बाढ़ देखने आई छात्रा के साथ हुई थी दुर्घटना, 6 दिन बाद नदी में तैरता मिला शव | Schoolgirl fell in the river due to foot slipping under suspicious circumstances Dead body found 6 days later

बाढ़ देखने आई छात्रा के साथ हुई थी दुर्घटना, 6 दिन बाद नदी में तैरता मिला शव

बाढ़ देखने आई छात्रा के साथ हुई थी दुर्घटना, 6 दिन बाद नदी में तैरता मिला शव

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 PM IST
,
Published Date: October 4, 2019 12:48 am IST

डिंडौरी। कोतवाली थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में छात्रा का पुल से नीचे गिरने का मामला सामने आया था। 6 दिन बाद विदयपुर गाँव के नजदीक नर्मदा नदी में मिला लापता छात्रा जासमीन का शव मिला है।

ये भी पढ़ें- आंगनबाड़ियों में अब बच्चों को पौष्टिक लड्डू के साथ फल भी दिया जाएगा…

पुलिस और होमगार्ड के जवानों ने कड़ी मशक्कत के बाद लापता छात्रा जासमीन का शव नदी से निकाला है।

ये भी पढ़ें- चाचा कर रहा था सगी मासूम बहनों का शारीरिक शोषण, बच्चियों ने आंगनवाड…

इसके पहले पुलिस को जानकारी दी गई थी कि जासमीन नर्मदा नदी में बाढ़ देखने आई थी, इसी दौरान वह पुल से नीचे गिर गई थी । जासमीन का शव मिलने के बाद पोस्टमार्टम रिपोर्ट से उसकी मौत की असली वजह सामने आ सकती है।

 
Flowers