भोपाल: मध्यप्रदेश शासन ने सीएसईबी मान्यता प्राप्त स्कूलों की मनमानी रोकने के लिए सोमवार को आदेश जारी किया है। दरअसल प्रशासान ने सीबीएसई मान्यता प्राप्त सभी निजी स्कूलों को निर्देश जारी करते हुए 15 जनवरी तक स्कूल में पढ़ाए जाने वाले किताबों की सूची डीईओ कार्यालय में जमा करने को कहा है। सरकार के इस आदेश को लेकर निजी स्कूल प्रबंधकों में हड़कंप मच गया है। यह आदेश स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के ज्वाइंट डायरेक्टर राजीव तोमर ने जारी किया है।
Read More: झारखंड चुनाव परिणाम: CM रघुबर दास हुए पीछे, निर्दलीय उम्मीदवार आगे
मिली जानकारी के अनुसार सोमवार को स्कूल एजुकेशन डिपार्टमेंट के ज्वाइंट डायरेक्टर राजीव तोमर ने प्रदेश के सभी निजी स्कूल संचालकों को निर्देश जारी कर स्कूल में पढ़ाए जाने वाले किताबों की सूची डीईओ कार्यालय में जमा करने का आदेश दिया है। बताया जा रहा है कि यह आदेश स्कूल और बुक संचालकों की मिलीभगत पर लगाम लगाने के लिए किया गया है।
Read More: झारखंड चुनाव परिणाम: मुख्यमंत्री रघुवर दास बोले- ये रुझान अंतिम परिणाम नहीं हैं..
बता दें कि बीते दिनों हाईकोर्ट ने निजी स्कूलों में मनमानी फीस वसूल पर भी रोक लगाते हुए पालकों को पैसे वापस करने का आदेश दिया था। हाईकोर्ट ने हर साल मनमानी फीस बढ़ोतरी पर भी रोक लगा दिया था।