बिलासपुर: पूर्व विधायक और जेसीसीजे नेता अमित जोगी की जमानत याचिका खारिज होने के बाद समीर पैकरा का बड़ा बयान सामने आया है। समीरा पैकरा ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि अमित जोगी ने प्रजातंत्र के मंदिर को अपवित्र करने का काम किया है। ऐसे काम करने वालों को सजा मिलनी ही चाहिए। सत्य की जीत हुई है, हमें न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है।
गौरतलब है कि गौरेला एडीजे कोर्ट ने बुधवार को अमित जोगी की जमानक याचिका खारिज कर दी है। जमानत याचिका खारीज करने के संबंध में कोर्ट ने कहा है कि 2013 के निर्वाचन में जन्म और नागरिकता के दस्तावेज के उपयोग का मामला विवेचनाधीन है। इस अधार पर कोर्ट ने अमित जोगी को जमानत देने से इनकार कर दिया है। जमानत याचिका खारिज होने के बाद अब जोगी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में काटना पड़ेगा।
इससे पहले सुनवाई के दौरान जोगी को जमानत देने पर जिला लोक अभियोजक ने आपत्ति जताई है। सरकारी वकील की दलील दी है कि आपराधिक प्रकरण का हाईकोर्ट के फैसले से कोई संबंध नहीं।