सागर। जिले के गढ़ाकोटा सरकारी अस्पताल में PWD मंत्री गोपाल भार्गव अचानक निरीक्षण के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया है। CMHO ने गढ़ाकोटा अस्पताल के तीन कर्मचारी को निलंबित कर दिया है। वहीं बीएमओ और ड्यूटी डॉक्टर को नोटिस जारी किया है।
Read More News: जिम से लौट रहे युवक का अपहरण, पिता शिवराज को फोन कर मांगी 50 लाख की फिरौती
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एमएस सागर ने कहा कि मंत्री के निरीक्षण के दौरान अस्पताल के कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई है। मामले में तुरंत संज्ञान लेते हुए तीन कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है। CMHO डॉ सागर ने बताया कि BMO और डॉक्टर के जवाब आने के बाद यदि अनुपस्थिति का उचित कारण सामने नहीं आया तो इनके खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जाएगी।
Read More News: उड़ता रायपुर! औलिया चौक यूनियन क्लब के सामने फल-फूल रहा धंधा, IBC24 के कैमरे में कैद नशे का खेल
बताते चले कि गढ़ाकोटा PWD मंत्री गोपाल भार्गव का गृह नगर है। वहीं अपने गृहग्राम पहुंचने पर देर रात करीब 2 बजे गढ़ाकोटा सरकारी अस्पताल पहुंच गए। इस दौरान पूरा अस्पताल छान मारा लेकिन डॉक्टर,नर्स सहित अस्पताल का एक भी मुलाजिम नजर नही आया। इन्हीं को खोजते हुए मंत्री का वीडियो सामने आया था। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया।
Read More News: नगर निगम के PHE विभाग में घोटाला मामला, पूर्व कमिश्नर विवेक सिंह सहित 10 लोगों पर आरोप तय