RSS का चित्रकूट में मंथन जारी, आज और कल क्षेत्रों के ‘क्षेत्र प्रचारक’ और सह-क्षेत्र प्रचारक बैठक में होंगे शामिल | RSS churning continues in Chitrakoot, today and tomorrow the 'field campaigners' and co-field campaigners will attend the meeting

RSS का चित्रकूट में मंथन जारी, आज और कल क्षेत्रों के ‘क्षेत्र प्रचारक’ और सह-क्षेत्र प्रचारक बैठक में होंगे शामिल

RSS का चित्रकूट में मंथन जारी, आज और कल क्षेत्रों के ‘क्षेत्र प्रचारक’ और सह-क्षेत्र प्रचारक बैठक में होंगे शामिल

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:43 PM IST
,
Published Date: July 10, 2021 2:40 am IST

भोपाल। RSS का चित्रकूट में मंथन जारी है। 13 जुलाई तक चलने वाली संघ की बैठक का आज दूसरा दिन है। आज और कल क्षेत्रों के ‘क्षेत्र प्रचारक’ और सह-क्षेत्र प्रचारक बैठक में शामिल होंगे।

Read More News:  चंद रुपयों में नानी ने कर दिया नवजात नाती का सौदा, मां का अस्पताल में चल रहा था उपचार

पहले दिन कोरोना की संभावित तीसरी लहर समेत देश के 5 राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर चर्चा हुई। बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत, दत्तात्रेय होसबोले सहित पदाधिकारी मौजूद रहे। आज और कल क्षेत्रों के ‘क्षेत्र प्रचारक’ और सह-क्षेत्र प्रचारक बैठक में शामिल होंगे।

Read More News:  राजधानी की सड़कों पर दौड़ेंगी CNG बसें, सिटी लिंक लिमिटेड ने जारी किया टेंडर

 

12 जुलाई को 45 प्रान्तों के प्रान्त प्रचारक व सह प्रांत प्रचारक बैठक में वर्चुअल जुड़ेंगे। अंतिम दिन 13 जुलाई को अनुषांगिक संगठनों के अखिल भारतीय संगठन मंत्री,सचिव वर्चुअल जुड़ेंगे। देश के आंतरिक, विभिन्न मुद्दों पर बैठक में चर्चा होगी।

Read More News:  राम करेंगे बेड़ापार… बीजेपी फिर से भावनात्मक वोट ले जाएगी या कांग्रेस का सॉफ्ट हिंदुत्व वाला ये स्टांस भरपूर वोट दिलाएगा? 

 
Flowers