डॉक्टर के फार्म हाउस में डकैती, तीन करोड कैश और तीन किलो सोना लेकर फरार हुए डकैत, कर्मचारी से की मारपीट | Robbery in doctor's farm house, robbery escaped with three crores cash and three kilos of gold, employee beaten up

डॉक्टर के फार्म हाउस में डकैती, तीन करोड कैश और तीन किलो सोना लेकर फरार हुए डकैत, कर्मचारी से की मारपीट

डॉक्टर के फार्म हाउस में डकैती, तीन करोड कैश और तीन किलो सोना लेकर फरार हुए डकैत, कर्मचारी से की मारपीट

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:26 PM IST
,
Published Date: March 24, 2021 2:07 pm IST

सतना: जिले के शिवपुरवा मगरेह गांव से डकैती की खबर सामने आई है। खबर है कि चार डकैतों ने मिलकर डॉक्टर के फार्महाउस से 3 करोड़ रुपए कैश और तीन किलो गोल्ड लेकर फरार हो गए। बताया गया कि आरोपियों ने फार्महाउस में मौजूद कर्मचारी को बंधक बनाकर पीटा और फरार हो गए। फिलहाल सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस जांच कर रही है।

Read More: इन 7 जिलों में वीकेंड लॉकडाउन का ऐलान, प्रशासन ने जारी किया आदेश

दरअसल मामला कोलगवा थाना क्षेत्र का है, जहां बीती रात चार अज्ञात बदमाशों ने डॉ. राजीव पाठक के फार्महाउस में डकैती की वारदात को अंजाम दिया है। आरोपियों ने फार्महाउस से 3 करोड़ रुपए कैश और तीन किलो सोना पार कर दिया। इस दौरान आरोपियों ने वहां मौजूद एक कर्मचारी को बंधक बनाकर पीटा है।

Read More: सीएम को इंद्रीय रस प्राप्त हो रहा होगा, जब उनके गुंडे महिला विधायकों की साड़ी उतारकर, ब्लाउज में हाथ डाल रहे थे: तेजस्वी यादव