Road Safety World Series 2021: साउथ अफ्रीका लेजेंड्स को 56 रनों के बड़े अंतर से हराकर इंडिया ने मारी सेमीफाइनल में एंट्री | Road Safety World Series 2021: India Legends beat South Africa Legends by a big margin of 56 runs

Road Safety World Series 2021: साउथ अफ्रीका लेजेंड्स को 56 रनों के बड़े अंतर से हराकर इंडिया ने मारी सेमीफाइनल में एंट्री

Road Safety World Series 2021: साउथ अफ्रीका लेजेंड्स को 56 रनों के बड़े अंतर से हराकर इंडिया ने मारी सेमीफाइनल में एंट्री

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:00 PM IST
,
Published Date: March 13, 2021 5:16 pm IST

रायपुर: रोड सेफ्टी टी-20 वर्ल्ड क्रिकेट सीरीज प्रतियोगिता में आज भारत लेजेंड्स और साउथ आफ्रिका के बीच मैच खेला गया। इस मैच में इंडिया ने साउथ अफ्रीका को 56 रनों के बड़े अंतराल से हरा दिया है। भारत की ओर से सबसे ज्यादा 62 रन सचिन तेंदुलकर ने बनाए। वहीं, यूसुफ पठान ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। मैच में युवराज ने भी शानदार पारी खेली, उन्होंने 52 रन बनाए और दो विकेट भी झटके। साउथ अफ्रीका की तरफ से मोर्ने वेन वयक ने 48 और एंड्रयू पुट्टिक ने 41 रनों का योगदान दिया।

Read More: हाथी ने युवक को सूंड में लपेट कर फेंका, घायल युवक का इलाज जारी, हमले में बाल-बाल बची दो युवकों की जान

वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 204 रन बनाए थे। मैच में सचिन तेंदुलकर ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 37 गेंदों 60 रनों की धमाकेदार पारी खेली। सचिन के आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए युवराज सिंह ने भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। युवराज 22 गेंदों में 52 रन बनाकर नॉट आउट रहे। टीम इंडिया की ओर से सलामी बल्लेबाज विरेंद्र सहवाग ने 6, सचिन ने 60, बद्रीनाथ ने 42, युवराज सिंह ने 52, युसूफ पठान ने 23 और गोनी ने टीम के लिए 16 रनों का योगदान दिया।

Read More: किन्नर निकली नई नवेली दुल्हन! दूल्हे को लगा सदमा, थाने में घंटो चला हंगामा, मायूसी में बदली घर वालों की खुशी

 
Flowers