रायपुर। राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के तहत प्रदेश के 1341 स्कूलों में 4500 से ज्यादा कर्मचारी कार्यरत हैं। उनकी सैलरी आरएमएसए के माध्यम से ही की जाती है। लेकिन इन कर्मचारियों का कहना है कि पिछले 5 सालों से इनकी वेतनवृध्दि नहीं हुई है। इन कर्मचारियों ने अब विरोध का स्वर मुखर करते हुए व्हीआईपी रोड में चल रहे ट्रेनिंग प्रोग्राम का बहिष्कार किया है। कर्मचारी अपनी मांगों को लेकर ट्रेनिंग स्थल पर ही धरने पर बैठ गए हैं।
ये भी पढ़ें- आकाश विजयवर्गीय को मिली बेल, 20- 20 हजार के मुचलके पर जमानत याचिका…
इसके पहले भी कई मर्तबा केन्द्र से पैसा नहीं आने के कारण
राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा मिशन के कर्मचारियों की पेमेंट लेट होती रही है। तय समय पर पैसा नहीं मिल पाने की वजह से कर्मचारियों ने पहले भी आंदोलन का रास्ता अख्तियार किया था। हालांकि इस बार कर्मचारी वेतन वृध्दि की मांग कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें- बस पर गिरी हाइटेंशन लाइन, 2 की मौत, 7 घाय
बता दें कि आरएमएसए के स्टॉफ की हर महीने तकरीबन 15 करोड़ रुपए के लगभग भुगतान किया जाता है। बजट आवंटन में कभी-कभी देरी हो जाती है जिसके कारण वेतन का भुगतान लेट भी हो जाता है। लेकिन इस बार कर्मचारियों ने वेतनवृध्दि की मांग है,ऐसे में बिना बजट बढ़ाए ये संभव नहीं हो पाएगा।
<iframe width=”560″ height=”315″ src=”https://www.youtube.com/embed/sdH6sBUxWMQ” frameborder=”0″ allow=”accelerometer; autoplay; encrypted-media; gyroscope; picture-in-picture” allowfullscreen></iframe>