जाति सत्यापन समिति के समक्ष आज पेश होगी ऋचा जोगी, मामले की होगी सुनवाई | Richa Jogi will appear before the caste verification committee today, the case will be heard

जाति सत्यापन समिति के समक्ष आज पेश होगी ऋचा जोगी, मामले की होगी सुनवाई

जाति सत्यापन समिति के समक्ष आज पेश होगी ऋचा जोगी, मामले की होगी सुनवाई

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:23 PM IST
,
Published Date: October 12, 2020 3:14 am IST

मुंगेली। ऋचा जोगी के कथित फर्जी जाति प्रमाणपत्र मामले में आज एक बार फिर जिला जाति प्रमाणपत्र छानबीन समिति बैठेगी और जांच करेंगी। इसके लिए ऋचा जोगी को शाम 5 बजे तक समिति के सामने उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने के लिए समय दिया गया है।

Read More News: धरसींवा में पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों में चाकूबाजी, 5 लोग गंभीर रूप से घायल

जिला सत्यापन समिति के द्वारा 29 सितंबर को नोटिस भेजे जाने के बाद लगातार ऋचा जोगी द्वारा नोटिस नहीं मिलने की बात कही जा रही थी। जो अंततः 8 अक्टूबर को ऋचा जोगी के तरफ से समिति के समक्ष हाजिर हुए भाई ऋषभ साधु को नोटिस तामील कराई गई।

Read More News: नवरात्रि में मंदिरों में नहीं होगा सामूहिक यज्ञ, कन्या भोज पर भी लगी रोक, जिला प्रशासन ने जारी किया निर्देश

भाई के आग्रह पर जवाब प्रस्तुत करने के लिए समय की मांग की गई थी। जिसको समिति ने स्वीकार करते हुए आज 12 अक्टूबर शाम 5 बजे तक का समय दिया गया है,अब सीमित आज ऋचा जोगी के जवाब के आधार पर अगली कार्यवाही करेगी।

Read More News: तक बैंकिंग सेवा पहुंचाने में बैंक सखियों ने निभाई महत्वपूर्ण भूमिका: मंत्री टीएस सिंहदेव

 
Flowers