रायपुर: असम में कांग्रेस गठबंधन में शामिल बोडोलैंड पीपुल्स फ्रंट के सभी प्रत्याशी आज रायपुर से वापस असम लौट गए हैं। इससे पहले इन प्रत्याशियों का चित्रकोट के सरकारी रिसार्ट में खाना खाते हुए वीडियो वायरल हुआ था, जिसके बाद से इस मुद्दे पर भाजपा ने राज्य सरकार को लगातार घेर रही थी।
वहीं, आज पहली बार इस मुद्दे पर कांग्रेस की तरफ से बयान आया, कांग्रेस संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने अपने बयान से स्पष्ट किया कि असम के प्रत्याशी छत्तीसगढ़ आए हुए हैं। उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार के पैसे से भाजपा इन प्रत्याशियों की खरीद-फरोख्त करना चाहती है, इसलिए उन्हें छत्तीसगढ़ लाया गया है।
शैलेश नितिन त्रिवेदी ने आगे कहा कि प्रत्याशियों को खरीद नहीं पा रही है, इसलिए उनके नेताओं के पेट में दर्द हो रहा है। उन्होंने कहा कि भाजपा पिछले साल मध्य प्रदेश के कांग्रेस विधायकों को बेंगलुरु ले जाकर खरीद-फरोख्त की थी।
वहीं, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का कहना है कि सरकार को छत्तीसगढ़ के लोगों पर ध्यान नहीं है। बाहर से मेहमानों को लाकर रखना दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होंने कहा है कि कांग्रेस और सरकार इनकी सुरक्षा में लगी हुई है, अच्छा होता सरकार लोगों की सुरक्षा करती।
Read More: फ्लाइट पर दिखा कोरोना का असर, राजधानी और इस शहर से उड़ान भरने वाली 8 फ्लाइट कैंसिल