नारायणपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से रोजाना नए मामले सामने आ रहे हैं। इसी बीच खबर आ रही है कि नारायणपुर जिले के एक क्वारंटाइन सेंटर से एक युवक फरार हो गया है और आज ही इसी क्वारंटाइन सेंटर में तीन नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। क्वारंटाइन सेंटर में नए मरीज मिलने के बाद प्रशासनिक अमले में हड़कंप मच गया है। अब जिला प्रशासन इलाके को सील करने की तैयारी कर रही है।
वहीं दूसरी ओर बिलासपुर शहर से 5 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बताया जा रहा है कि नए मिले सभी मरीज एक ही परिवार के हैं। बता दें कि इसी परिवार की एक महिला भी दो दिन पहले संक्रमित पाई गई थी।
Read More: प्रदेश में आज 191 नए कोरोना मरीज मिले, 234 हुए स्वस्थ, जिलेवार अपडेट आंकड़े यहां देखिए
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 3065 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की सख्या 637 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 2414 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 14 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।