रायपुर में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट, आज 244 नए मामले आए सामने, पूरे प्रदेश में कुल 426 नए संक्रमितों की पुष्टि | Reported 426 new Corona Positive Case in Chhattisgarh today

रायपुर में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट, आज 244 नए मामले आए सामने, पूरे प्रदेश में कुल 426 नए संक्रमितों की पुष्टि

रायपुर में फिर हुआ कोरोना ब्लास्ट, आज 244 नए मामले आए सामने, पूरे प्रदेश में कुल 426 नए संक्रमितों की पुष्टि

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:24 PM IST
,
Published Date: July 24, 2020 4:27 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच खबर है कि प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 426 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। वहीं, आज 180 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है। वहीं, आज प्रदेश में 2 और कोरोना मरीज की मौत हो गई है।

Read More: देश के खातिर देसी राखी: महिला गृह उद्योग की राखियों में दिख रही’छत्तीसगढ़ की संस्कृति-कला की छाप’

मिली जानकारी के अनुसार प्रदेश में आज रायपुर से 244, राजनांदगांव से 28, दुर्ग से 20, बस्तर से 18, कांकेर से 15, कोण्डागांव से 14, कोरबा से 14, बलरामपुर से 11, रायगढ़ से 10, बीजापुर से 9, सरगुजा से 9, सूरजपुर से 8, बेमेतरा से 7, जांजगीर से 6, जशपुर से 3, बालोद से 2, बलौदाबाजार से 2, बिलासपुर से 2, दंतेवाड़ा से 2, महासमुंद से 1 और गरियाबंद से 1 नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है।

Read More: सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म ‘दिल बेचारा’ हुई रिलीज, जानें कहां फ्री में देख सकते हैं आप

बता दें कि प्रदेश अब तक सामने आए कुल 6819 संक्रमित मरीजों की पुष्टि हुई है। इनमें से 4567 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं और 36 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं, 2216 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: आंगनबाड़ी कार्यकर्ता-स​हायिका के परिवार की महिला सदस्य को मिलेगी नौकरी, अगर इन परिस्थितियों में ड्यूटी के दौरान हुई मौत

 
Flowers