रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां पिछले कुछ दिनों से रोजाना 100 से अधिक नए मरीज मिल रहे हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि छत्तीसगढ़ में आज 36 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें सुकमा से 18, कोंडागांव से 3, रायपुर से 14 और धमतरी से 1 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में आज मिले नए मरीजों में रायपुर में डीकेएस से 5, एम्स से 2 मरीज शामिल हैं। वहीं, कोंडागांव से 1 महिला डॉक्टर और धमतरी के मगरलोड थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। जबकि सुकमा में 18 सीआरपीएफ जवान संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 4301 कुल पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1080 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 3202 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 19 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।