छत्तीसगढ़ में आज 36 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, राजधानी में फिर मिले 14 संक्रमित | Reported 36 New Corona Positive Case in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में आज 36 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, राजधानी में फिर मिले 14 संक्रमित

छत्तीसगढ़ में आज 36 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, राजधानी में फिर मिले 14 संक्रमित

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : July 14, 2020/12:41 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, यहां पिछले कुछ दिनों से रोजाना 100 से अधिक नए मरीज मिल रहे हैं। इसी बीच खबर सामने आई है कि छत्तीसगढ़ में आज 36 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें सुकमा से 18, कोंडागांव से 3, रायपुर से 14 और धमतरी से 1 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।

Read More: सरकार के खिलाफ हल्ला बोलने की तैयारी में बस संचालक, एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा- बात नहीं बनी तो करेंगे चक्का जाम

मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में आज मिले नए मरीजों में रायपुर में डीकेएस से 5, एम्स से 2 मरीज शामिल हैं। वहीं, कोंडागांव से 1 महिला डॉक्टर और धमतरी के मगरलोड थाने में पदस्थ एक पुलिसकर्मी भी कोरोना संक्रमित पाया गया है। जबकि सुकमा में 18 सीआरपीएफ जवान संक्रमण की चपेट में आ गए हैं।

Read More: दबे पांव चोर दरवाजे से भारतीय स्मार्टफोन में एंट्री कर रहा है टिकटॉक? ये जानकर आप भी रह जाएंगे हैरान

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 4301 कुल पॉजिटिव केस सामने आए हैं। छत्तीसगढ़ में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 1080 हो गई है। वहीं, अब तक प्रदेश में 3202 लोग कोरोना से जंग जीत चुके हैं। बता दें कि प्रदेश में अब तक तक 19 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है।

Read More: क्रिकेटर का बड़ा बयान, कहा- नहीं करूंगा सगाई और शादी, जब तक देश को वर्ल्ड कप नहीं जीता लेता