प्रदेश में आज 5 कोरोना संक्रमितों की मौत, पिछले 24 घंटे के भीतर 343 नए मामले आए सामने, 189 डिस्चार्ज | Reported 343 New Corona Positive case in Madhya Pradesh

प्रदेश में आज 5 कोरोना संक्रमितों की मौत, पिछले 24 घंटे के भीतर 343 नए मामले आए सामने, 189 डिस्चार्ज

प्रदेश में आज 5 कोरोना संक्रमितों की मौत, पिछले 24 घंटे के भीतर 343 नए मामले आए सामने, 189 डिस्चार्ज

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:59 PM IST
,
Published Date: July 7, 2020 5:37 pm IST

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से में बढ़ रही है। आज प्रदेश भर में 343 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 15 हजार 627 हो गई। वहीं, अ​ब तक 11 हजार 768 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Read More: महज आधे घंटे में मिलेगी कोरोना जांच की कन्फर्म रिपोर्ट, ICMR से अनुमति के बाद स्वास्थ्य विभाग ने शुरू की तैयारी

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी ​मेडिकल बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में प्रदेशभर में 343 मरीज मिले। वहीं राहत की खबर यह रही कि आज प्रदेशभर में 189 मरीजों ने कोरोना को मात दी है। सभी की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद आज छुट्टी मिल गई। वहीं, आज प्रदेश में 5 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई। प्रदेश में अब तक 622 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More: हिस्ट्रीशीटर ‘विकास दुबे’ के रिश्तेदार के घर MP पुलिस और STF की दबिश, हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ

प्रदेश में 3 हजार 237 मरीजों का उपचार डॉक्टरों की निगरानी में किया जा रहा है। बता दें कि इंदौर में अब तक सबसे ज्यादा 4 हजार 954 कोरोना मरीजों की पहचान हुई है। इनसे 3838 मरीज ठीक हो चुके हैं। जिले में अब एक्टिव केस की संख्या 867 है।

Read More: अब अधिकारी और कर्मचारी बिना अनुमति नहीं छोड़ सकेंगे मुख्यालय, लेनी होगी सक्षम अधिकारी की अनुमति

 
Flowers