रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर हॉटस्पॉट बनते हुए नजर आ रही है। पिछले दो दिनों में यहां 79 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। बता दें कि मंगलवार को रायपुर में 49 और आज 30 नए मामले सामने आए हैं और बीजापुर से भी एक नए कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। वहीं, आज प्रदेश के कांकेर-2, सरगुजा-3 और दंतेवाड़ा से 8 नए मरीजों की पुष्टि हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार राजधानी रायपुर में मिले कोरोना मरीजों में 5 लोग विदेश से रायपुर लौटे हैं और दो लोग दूसरे राज्य से आए हैं। संक्रमितों में ट्रैफिक पुलिस, पुलिसकर्मी,3 स्वास्थ्यकर्मी और 2 गर्भवती महिला भी शामिल हैं। बीजापुर सीआरपीएफ 229 बटालियन का एक अधिकारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक 2902 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 2250 स्वस्थ्य हो चुके हैं और 13 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं 639 लोगों का उपचार जारी है।