रायपुर में फिर मिले तीन नए कोरोना मरीज, राजधानी में 20 पहुंचा एक्टिव मरीजों का आंकड़ा | Reported 3 new corona Positive case in Raipur

रायपुर में फिर मिले तीन नए कोरोना मरीज, राजधानी में 20 पहुंचा एक्टिव मरीजों का आंकड़ा

रायपुर में फिर मिले तीन नए कोरोना मरीज, राजधानी में 20 पहुंचा एक्टिव मरीजों का आंकड़ा

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:12 PM IST
,
Published Date: June 5, 2020 10:16 am IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमित मरीजों का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी खबर आ रही है कि राजधानी रायपुर से तीन नए कोरोन मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 608 हो गई है। वहीं रायपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हो गई है। जबकि अब तक प्रदेश में कुल 814 कोरोना संक्रमितों की पु​ष्टि हुई है। इनमें से दो की मौत भी हो चुकी है।

Read More: देश में 8 जून से खुलेंगे धार्मिक स्थल, इस प्रकार की जा रही तैयारियां…तस्वीरें देखिए

बता दें कि कुछ देर पहले ही कोरबा से 40 नए मरीजों की पुष्टि हुई थी। इनमें कुदूरमाल सेंटर में 36, जटगा पाली में 2 और होटल हरी मंगलम में 2 और राजधानी रायपुर से तीन नए मरीज की पुष्टि हुई है। बता दें कि कल भी प्रदेश में 93 नए कोरोन मरीजों की पुष्टि हुई थी, जो अब तक प्रदेश में सर्वाधिक आंकड़ा है।

Read More: एक्ट्रेस जाह्नवी कपूर समेत पिता बोनी कपूर और बहन की आई कोरोना रिपोर्ट, स्टाफ के पॉजिटिव होने पर हुए थे क्वारनंटीन

गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 78988 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 75519 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 814 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 2698 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 206 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 2 की मौत हो चुकी है। वहीं 608 मरीजों का उपचार जारी है।

Read More: छत्तीसगढ़ में 40 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि, एक्टिव मरीजों की संख्या 600 के पार