एक ही परिवार के 8 सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव, SAF के 4 जवान सहित 22 नए मामले आए सामने | Reported 22 New Corona Positive Patient in Bhind with 4 SAF Jawan

एक ही परिवार के 8 सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव, SAF के 4 जवान सहित 22 नए मामले आए सामने

एक ही परिवार के 8 सदस्य मिले कोरोना पॉजिटिव, SAF के 4 जवान सहित 22 नए मामले आए सामने

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:17 PM IST, Published Date : June 23, 2020/4:42 pm IST

भिण्ड: भारत में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, देश के अलग—अलग राज्यों से रोजाना हजारों नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है। मध्यप्रदेश का भी हाल कुछ ऐसा ही है, यहां रोजाना 100 से अधिक कोरोना मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच मध्यप्रदेश के भिंड से 22 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। इनमें SAF की 17वीं बटालियन के 4 जवान भी शामिल हैं।

Read More: भारतीय दवा निर्माता कंपनी ने पेश की कोरोना की दवा, इतनी होगी दवा की कीमत.. देखिए

मिली जानकारी के अनुसार आज भिंड में एक ही परिवार के 8 लोगों सहित 22 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। 22 नए मरीजों में SAF की 17वीं बटालियन के 4 जवान में शामिल हैं। बताया जा रहा है कि 17वीं बटालियन के एसआई पहले ही कोरोना संक्रमित पाए गए थे।

Read More: …तो क्या बिग बी के बेटे अभिषेक बच्चन को भी करना पड़ा ​था ​पहली फिल्म के लिए स्ट्रगल, सोशल मीडिया पर कही ये बात

ज्ञात हो कि अब तक भिंड जिले में कुल 173 कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है, इनमें से 111 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। वहीं 62 लोगों का उपचार जारी है।

Read More: बैरनबाजार, फव्वारा चौक, प्रियदर्शनी नगर सहित ये इलाके कंटेनमेंट जोन घोषित, इन सुविधाओं पर लगी पाबंदी