रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है, रोजाना प्रदेश के अलग-अलग जिलों से नए संक्रमितों की पुष्टि हो रही है। वहीं, मौत के आंकड़ों में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। इसी बीच स्वास्थ्य विभाग ने अपडेटेड मेडिकल बुलेटिन जारी कर प्रदेश में कोरोना की स्थिति को लेकर जानकारी दी है। जारी बुलेटिन के अनुसार छत्तीसगढ़ में 20 और नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। बता दें कि आज ही प्रदेश में 178 मामलों की पुष्टि हुई थी। इसके साथ ही आज मिले कुल मरीजों की संख्या 198 हो गई है। वहीं, आज 265 मरीजों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज किया गया है और 3 कोरोना संक्रमित की मौत हो गई।
आज मिले कुल 198 नए मरीजों के साथ प्रदेश में अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 9820 हो गई है। इनमें से 7256 संक्रमित इलाज के बाद स्वस्थ हो चुके हैं और 2503 लोगों का डॉक्टरों की निगरानी में उपचार जारी है। जबकि प्रदेश में 61 लोगों की कोरोना संक्रमण के चलते मौत हो चुकी है।
Read More: अब कोरोना जांच में आएगी और तेजी, अंबिकापुर मेडिकल कॉलेज में भी आज से RTPCR जांच शुरु
20 new #COVID19 cases reported, total number of positive cases today is 198.#ChhattisgarhFightsCorona@TS_SinghDeo @ChhattisgarhCMO @Niharikaspeaks pic.twitter.com/lDKL9DL3cv
— Health Department CG (@HealthCgGov) August 3, 2020
जिलेवार मरीजों की संख्या
रायपुर- 69
दुर्ग- 32
जांजगीर- 27
जशपुर- 25
रायगढ़- 16
कोरबा- 4
महासमुंद- 6
सूरजपुर- 11
धमतरी- 3
राजनांदगांव- 4
कांकेर- 1