रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, यहां रोजना दर्जनों नए मरीजों की पुष्टि हो रही है। इसी बीच कोरोना को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। खबर है कि प्रदेश में 17 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही प्रदेश में आज कुल मिले नए संक्रमितों की संख्या 107 हो गई है।
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ पिछले 24 घंटे के भीतर कुल 90 नए कोरोना पाॅजिटिव मरीजों की पहचान की गई है और 25 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौटे हैं। आज मिले मरीजों में कोरबा से 40, बलौदाबाजार से 16, बिलासपुर से 14, रायगढ़ से 13, बालोद से 4 रायपुर से 4, राजनांदगांव से 6, कवर्धा से 2 और दुर्ग से 6 बलरामपुर, कोरिया से 1-1 नए मरीज सामने आए हैं। जबकि रायपुर एम्स से 10 और कोविड 19 हॉस्पिटल माना से 15 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है।
गौरतलब है कि प्रदेश में अब तक कोरोना के 81773 संभावित मरीजों की जांच के लिए सैंपल लिए गए हैं। इनमें से 78134 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। प्रदेश में अब तक 880 पॉजिटिव केस सामने आए हैं। शेष 2778 सैंपलों की जांच जारी है। जबकि अब तक 206 मरीजों को रिकवर कर घर भेज दिया गया है और 2 की मौत हो चुकी है। वहीं 666 मरीजों का उपचार जारी है।
COVID 19-17 more positive patients found during tests at AIIMS with following details-
Raipur-1
Balodabazar-1
Durg- 5
Balod- 4
Rajnandgaon-4
Kabirdham-2#IndiaFightsCOVID19— AIIMS, Raipur, CG (@aiims_rpr) June 5, 2020