जबलपुर: सरकार के अथक प्रयासों के बावजूद मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण थमने का नाम ही नहीें ले रहा है। यहां रोजना दर्जनों मरीज सामने आ रहे हैं। मुरैना में एक कोरोना संक्रमित की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही मुरैना में कुल कोरोना संक्रमितों की संख्या 18 हो गई, जबकि जबलपुर में दो कोरोना संक्रमित मरीजों के ठीक होने की खबर सामने आई है। बता दें कि जबलपुर में अब तक 96 मरीजों की पुष्टि हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार जबलपुर के सुपरस्पेशलिटी हॉस्पिटल से दो कोरोना संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। ज्ञात हो कि अब तक जबलपुर में 12 कोरोना संक्रमित स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं।
वहीं, मुरैना में आज एक और कोरोना मरीज की पुष्टि हुई है। इसके बाद यहां कुल मरीजों की संख्या 18 हो गई है। यहां अब तक 14 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। नए मरीज मिलने की पुष्टि कलेक्टर प्रियंका दास ने की है।
Follow us on your favorite platform: