मेकाहारा की सफाई कर्मचारी निकली कोरोना पॉजिटिव, आज ही चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव ने किया था अस्पताल का निरीक्षण | Renu Pillai, Additional Chief Secretary, Medical Education Department inspected Dr. Bhimrao Ambedkar Kovid Hospital

मेकाहारा की सफाई कर्मचारी निकली कोरोना पॉजिटिव, आज ही चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव ने किया था अस्पताल का निरीक्षण

मेकाहारा की सफाई कर्मचारी निकली कोरोना पॉजिटिव, आज ही चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव ने किया था अस्पताल का निरीक्षण

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:48 PM IST
,
Published Date: May 29, 2020 5:23 pm IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। आज भी प्रदेश में 16 नए मरीज सामने आए हैं, जिसमें राजधानी रायपुर के दो मरीज शामिल हैं। इनमें से एक छत्तीसगढ़ के सबसे बड़े अस्पताल मेकाहारा की सफाई कर्मचारी है। वहीं दूसरे कोरोना मरीज की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर आज ही चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्लई ने मेकाहारा का निरीक्षण किया है। अब मेकाहारा के मेडिकल स्टाफ के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव को भी कोरोना संक्रमण का खतरा हो सकता है। हालांकि अभी रेणु पिल्लई में ऐसा कोई लक्षण नहीं पाया गया है।

Read More: बेरोजगारों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम, केंद्र सरकार शुरु कर रहा नेशनल करियर सर्विस प्रोग्राम

गौरतलब है कि चिकित्सा शिक्षा विभाग की अपर मुख्य सचिव रेणु पिल्लई ने आज डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्मृति चिकित्सालय के 500 बिस्तरों वाले विशेषीकृत कोविड-19 अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने यहां नए बने कोविड-19 आईसीयू एवं अन्य वार्डों में मरीजों के उपचार की व्यवस्थाओं को देखा। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को अस्पताल में चल रहे निर्माण कार्यों को यथाशीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

Read More: तीन नदियां पखारती हैं कुलेश्वर महादेव मंदिर के पैर, अति प्राचीन मंदिर में उमड़ता है भक्तों का सैलाब

डॉ भीमराव अम्बेडकर अस्पताल के भ्रमण के दौरान अपर मुख्य सचिव ने वन विभाग द्वारा मेडिकल कॉलेज को दिए गए हिस्से को भी देखा। संचालक चिकित्सा शिक्षा, डॉ. एस.एल. आदिले, चिकित्सा महाविद्यालय के अधिष्ठाता डॉ. विष्णु दत्त, अधीक्षक डॉ. विनित जैन, डॉ. आर.के. पंडा, डॉ. संदीप चंद्राकर, डॉ. ओंकार खंडवाल और डॉ. अल्ताफ युसूफ मीर भी इस दौरान मौजूद थे।

Read More: सीएम भूपेश बघेल ने अजीत जोगी को दी श्रद्धांजलि, परिजनों से मिलकर बंधाया ढाढस

 
Flowers