इंदौर के लिए राहत की खबर, 4 मरीज डिस्चार्ज, आज ही 12 और स्वस्थ हुए मरीजों को घर भेजने की तैयारी | Relief news for Indore 4 patient discharge Preparations to send 12 more healthy patients home today

इंदौर के लिए राहत की खबर, 4 मरीज डिस्चार्ज, आज ही 12 और स्वस्थ हुए मरीजों को घर भेजने की तैयारी

इंदौर के लिए राहत की खबर, 4 मरीज डिस्चार्ज, आज ही 12 और स्वस्थ हुए मरीजों को घर भेजने की तैयारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:07 PM IST, Published Date : April 26, 2020/8:03 am IST

इंदौर । शहर में राहत की खबर है। कोरोना पॉज़िटिव मरीज़ स्वस्थ भी हो रहे हैं। MRTB हॉस्पिटल से आज चार मरीज़ डिस्चार्ज हुए है। कोरोना के 12 और मरीज़ स्वस्थ होकर आज अपने घर जाएंगे, 12 मरीज़ अरविंदो हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होंगे, डिस्चार्ज होने वालों में में न्यू बॉर्न बेबी भी शामिल है।

ये भी पढ़ें-  सुकमा के तोंगपाल मुठभेड़ में मारा गया नक्सलियों का सेक्शन कमांडर मह…

बता दें कि जिले में 26 अप्रैल दिन के 12 बजे की पहले की स्थिति के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट में 91 नए मरीज सामने आए हैं, इसके बाद मरीजों की कुल संख्या 1176 हो चुकी है। नए संक्रमित पाए गए मरीजों में रेड अस्पताल एमआरटीबी के तीन नर्स शामिल भी शामिल हैं,तीनों को पहले से ही क्वारंटाइन किया गया था। इनको मिलाकर अब तक छह नर्स और एक डॉक्टर पॉजिटिव आए हैं।

इंदौर में कोरोना से अब तक 57 लोगों की मौत हो चुकी है और 107 लोग स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं। वही जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा किए जा रहे सर्वे में अब तक 18 लाख 5 हजार 721 लोगों का सर्वे हुआ, इनमें से 350 हाई रिस्क पाए गए,यानी ये कोरोना संदिग्ध हो सकते हैं।

ये भी पढ़ें- संभाग कमिश्ननर ने किया छिंदवाड़ा जिले का दौरा, स्वास्थ्य अधिकारियों…

अपर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ माधव हसानी ने बताया कि 91 नए मरीज सामने आए हैं, इसके बाद मरीजों की कुल संख्या 1176 हो चुकी है और कोशिश की जा रही है कि स्वास्थ्य हुए मरीजों को आज डिस्चार्ज किया जाए। गौरतलब है कि इसके पहले 56 और 85 नए संक्रमित सामने आ चुके है और मरीजों की संख्या कम होने का नाम नही ले रही है।