भोपाल: सीएए और एनआरसी लागू किए जाने के बाद से देश के कई हिस्सों में प्रदर्शन लगातार जारी है। इस कानून को लेकर मध्यप्रदेश के भी कई शहरों में लगातार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच खबर आई है कि पुलिस ने 500 प्रदर्शनकारियों के खिलाफ एफआर्ईआर दर्ज की है। बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारियों ने टीटी नगर, और जहांगीराबाद थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के रैली निकाली थी। मामले को लेकर पुलिस ने 500 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।
मिली जानकारी के अनुसार बीते दिनों भोपाल के टीटी नगर, और जहांगीराबाद क्षेत्र में स्थानीय लोगों ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ प्रर्दशन किया था। लेकिन प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन से रैली की अनुमति नहीं ली थी। बताया गया कि इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने रैली का आयोजन किया था साथ ही चक्काजाम भी किया था।
Read More: ईरान ने किया अमेरिका एयरबेस पर बड़ा हमला, बेखौफ होकर दागी मिसाइलें