रमन सिंह ने पूछे सवाल, प्रदेश की बेटी को 7 बार बेचा..तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली! 27 हजार गायब बेटियों को वापस लाने सरकार ने क्या प्रयास किए? | Raman Singh asked the question, sold the daughter of the state 7 times .. She committed suicide

रमन सिंह ने पूछे सवाल, प्रदेश की बेटी को 7 बार बेचा..तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली! 27 हजार गायब बेटियों को वापस लाने सरकार ने क्या प्रयास किए?

रमन सिंह ने पूछे सवाल, प्रदेश की बेटी को 7 बार बेचा..तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली! 27 हजार गायब बेटियों को वापस लाने सरकार ने क्या प्रयास किए?

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: February 9, 2021 8:04 am IST

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह ने ट्वीट कर एक बार फिर राज्य सरकार पर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर प्रदेश सरकार से सवाल पूछते हुए कहा है कि “प्रदेश की बेटी को 7 बार बेचा गया, आखिर तंग आकर उसने आत्महत्या कर ली, सीएम जी राजनीति से हटकर इसे गंभीरता से लीजिए। आप चुनाव से पहले 27 हजार बेटियों के गायब होने की बात करते थे, अब उन्हें वापस लाने 2 साल में सरकार ने क्या प्रयास किए? कितनी बेटियां वापस लाई बताइए?

ये भी पढ़ेंः नौकरी दिलाने का झांसा देकर युवती का किया 6 बार सौदा, पुलिस ने दंपति…

बता दें कि जशपुर पुलिस ने एक बेरोजगार युवती को अच्छी नौकरी दिलाने का प्रलोभन देकर उसे मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश में 6 बार बेचे जाने का खुलासा किया है। बार बार अपनी खरीद फरोख्त से क्षुब्ध होकर जशपुर जिले की इस युवती ने आत्महत्या कर ली थी। पुलिस ने मानव तस्करी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह में शामिल एक दम्पति सहित 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ेंः छत्तीसगढ़ : दुष्कर्म के बाद दरिंदों ने बालिका को जंगल में फेंका, 5 द…