नई दिल्ली। सीएम भूपेश बघेल के संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी को राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी दी गई है। कांग्रेस ने राजेश तिवारी को राष्ट्रीय सचिव बनाया है। राजेश तिवारी उत्तरप्रदेश में प्रियंका गांधी के साथ सहयोगी के रुप में कार करेंगे।
Read More News: DRG जवानों से डरा ‘लाल आतंक’? क्या नक्सली किसी सोची समझी रणनीति के तहत कर रहे हैं ऐसा
असम के बाद राजेश तिवारी को उत्तरप्रदेश में अहम जिम्मेदारी मिली है। कांग्रेस कार्यकर्ताओं के प्रशिक्षण की जिम्मेदारी राजेश तिवारी को सौंपी गई है। राजेश तिवारी अब उत्तरप्रदेश चुनाव में भी सीएम भूपेश बघेल के प्रशिक्षण मॉडल को लागू करेंगे ।
Read More News: दमोह का दंगल…क्या उपचुनाव लोधी या मलैया के करियर को पुनर्जीवित करेगा?
बड़ी जिम्मेदारी मिलने के बाद CM भूपेश बघेल ने ट्वीट कर संसदीय सलाहकार राजेश तिवारी को बधाई दी है। AICC के राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर सीएम भूपेश ने राजेश तिवारी को बधाई दी है।
बधाई राजेश भाई।
संगठन के प्रति आपकी निष्ठा आपको इस दायित्व का हकदार बनाती है। https://t.co/2GidxPLv1K— Bhupesh Baghel (@bhupeshbaghel) March 27, 2021
Read More News: दमोह का दंगल…क्या उपचुनाव लोधी या मलैया के करियर को पुनर्जीवित करेगा?
वहीं राजेश तिवारी ने राष्ट्रीय सचिव बनाए जाने पर पार्टी का आभार जताया है। राजेश तिवारी ने राष्ट्रीय नेतृत्व के प्रति आभार जताया है।
एक साधारण कार्यकर्ता को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी का सचिव बनाने व उत्तर प्रदेश का प्रभार देने के लिए आदरणीया श्रीमती सोनिया गांधी जी @RahulGandhi ji @priyankagandhi ji दाऊ@bhupeshbaghel ji का आभार pic.twitter.com/vjMiW2fDwo
— Rajesh Tiwari (@tiwarikanker) March 27, 2021
Read More News: DRG जवानों से डरा ‘लाल आतंक’? क्या नक्सली किसी सोची समझी रणनीति के तहत कर रहे हैं ऐसा
Follow us on your favorite platform: