रायपुर : लॉकडाउन में रोड साइड के आधार का फार्मूला खारिज, ऑड ईवन फॉर्मूले पर खुलेंगी दुकानें, देखें पूरी डिटेल | Raipur: Road side base formula rejected in lockdown Shops will open on the odd even formula See full details

रायपुर : लॉकडाउन में रोड साइड के आधार का फार्मूला खारिज, ऑड ईवन फॉर्मूले पर खुलेंगी दुकानें, देखें पूरी डिटेल

रायपुर : लॉकडाउन में रोड साइड के आधार का फार्मूला खारिज, ऑड ईवन फॉर्मूले पर खुलेंगी दुकानें, देखें पूरी डिटेल

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:24 PM IST, Published Date : May 15, 2021/9:13 am IST

रायपुर। लॉकडाउन ढील को लेकर संशय खत्म हो गया है। रायपुर में ऑड इवन फॉर्मूले पर दुकानें खुलेंगी।

ये भी पढ़ें: दिल्ली मंत्रिमंडल ने लॉकडाउन से प्रभावित ऑटो-टैक्सी चालकों को वित्त..

रोड साइड के आधार का फार्मूला खारिज किया गया है।

ये भी पढ़ें: सभी दुकानें, फल-सब्जी, अंडा, मछली, मांस और पोल्ट्री, दूध शाम 5 बजे

गोलबाजार, सराफा,कपड़ा बाजार सभी जगह एक दुकान छोड़ कर दूसरे दुकानदार अपनी शॉप खोल सकेंगे। यदि इस नियम का उल्लंघन हुआ तो दुकान सील कर दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: नहीं सुधरे लोग.. मास्क नहीं पहनने वालों से छत्तीसगढ़ में वसूले 3 करोड़ 44 लाख रुपए, प्रति व्यक्ति …

रायपुर जिले में 31 मई सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन बढ़ाया गया है, कलेक्टर ने आधिकारिक आदेश जारी कर दिया है। जिले में अतिरिक्त छूट के साथ लॉकडाउन बढ़ाया गया है। इस अवधि में सभी स्थापित मार्केट भी खुल सकेंगे, ऑड और इवन फार्मूले पर दुकान खुलेंगे, ई-कॉमर्स को शाम 5 बजे तक डिलीवरी की छूट मिलेगी, दूध वितरण सुबह 6 से 11 और शाम 5 से 7.30 बजे तक होंगे। रविवार को पूर्ण लॉकडाउन रहेगा, बाकि दिन 5 बजे तक ही दुकानें खुलेंगी।

यहां देखिए पूरी गाइड लाइन

Raipur Contentment Zone Order 1505 by Anil Shukla on Scribd