10 दिन के लिए लॉक हुआ रायपुर, सुबह- शाम दूध वितरण और मेडिकल इमरजेंसी की छूट, राजनांदगांव में आज दोपहर 12 से लॉकडाउन | Raipur locked for 10 days Early morning and evening milk dispensing and medical emergency exemption Lockdown from 12 noon in Rajnandgaon

10 दिन के लिए लॉक हुआ रायपुर, सुबह- शाम दूध वितरण और मेडिकल इमरजेंसी की छूट, राजनांदगांव में आज दोपहर 12 से लॉकडाउन

10 दिन के लिए लॉक हुआ रायपुर, सुबह- शाम दूध वितरण और मेडिकल इमरजेंसी की छूट, राजनांदगांव में आज दोपहर 12 से लॉकडाउन

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:51 PM IST
,
Published Date: April 10, 2021 1:54 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर 10 दिनों को लिए लॉक हो गई। शाम 6 बजे पुलिस और जिला प्रशासन की टीम सड़क पर उतरी और दुकानों को बंद कराया। बेवजह शहर में घूम रहे लोगों को घरों में रहने की समझाइश दी गई। इसके पहले बाजारों में भारी भीड़ उमड़ी, लोग 10 दिनों के लिए जरूरी सामान जुटाते दिखे। वहीं, शराब दुकान में भी लोगों की भारी भीड़ दिखी।

लॉकडाउन को लेकर रायपुर पुलिस मुस्तैद है। जिले की सीमाओं पर पुलिस बल तैनात किया गया है। शहर के अंदर हर चौक चौराहों पर बैरिकेटिंग कर दी गई है। मेडिकल इमरजेंसी के अलावा किसी भी वजह से लोगों को निकलने की मनाही है। इसके अलावा यात्रा की अनुमति रहेगी, इसलिए लोगों को बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट तक जाने की छूट रहेगी। बिना वजह सड़कों पर निकलने वालों से पुलिस सख्ती से निपटेगी।

Read More: शराब में 600 करोड़ सेस वसूला गया, लेकिन नहीं किया जा रहा खर्च 1 रुपए, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का आरोप

लॉकडाउन के दौरान बेवजह सड़क पर घूमने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी साथ ही FIR भी दर्ज की जाएगी। लॉकडाउन के दौरान शहर में 45 और जिले की सीमा पर 9 जगहों पर चेकिंग पाइंट बनाए गए हैं। हर थाने की 2-2 पेट्रोलिंग पार्टी मुस्तैद रहेगी। राजनांदगांव में भी 10 अप्रैल की दोपहर 12 बजे से 19 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है।

Read More: तीनों मितानिन एक दिन बाद सही सलामत पहुंची अपने गांव, नक्सलियों के अगवा किए जाने की थी खबर

इस दौरान सब्जी और किराना दुकान भी बंद रहेगी। बैंक बंद रहेंगे, लेकिन ATM खुले रहेंगे। दूध सुबह 6 से 7 और शाम 6 से 7 बजे तक बांटा जा सकेगा। मेडिकल स्टोर और अस्पताल भी खुले रहेंगे। वहीं, जशपुर में भी लॉकडाउन का ऐलान कर दिया गया है। जशपुर जिला 11 अप्रैल से 18 अप्रैल तक लॉक रहेगा। रायगढ़ जिला प्रशासन ने सख्ती बढ़ी दी है। अब दुकानें सुबह 6 से शाम 6 बजे तक ही खुलेंगी।

 
Flowers