रेलवे ने बुंदेलखंड-महाकौशल को दी नई सौगात, विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तक शुरु की गई सीधी ट्रेन | Railways gave new gift to Bundelkhand-Mahakaushal Direct train service to world famous tourist destination started

रेलवे ने बुंदेलखंड-महाकौशल को दी नई सौगात, विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तक शुरु की गई सीधी ट्रेन

रेलवे ने बुंदेलखंड-महाकौशल को दी नई सौगात, विश्व प्रसिद्ध पर्यटन स्थल तक शुरु की गई सीधी ट्रेन

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:11 PM IST, Published Date : December 18, 2019/11:45 am IST

जबलपुर । प्रदेश के बुंदेलखण्ड रीज़न को रेलवे ने बड़ी सौगात दी है। इतिहास में पहली बार जबलपुर को खजुराहो तक सीधे रेलवे ट्रैक से जोड़ दिया गया है, जिसके चलते जबलपुर से खजुराहो के बीच सीधी ट्रेन की शुरुआत की जा रही है।
 ये भी पढ़ें-CAA के खिलाफ दाखिल याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार को थमाया…

पश्चिम मध्य रेल्वे द्वारा जबलपुर से खजुराहो के बीच गुरुवार से एक नई ट्रेन की शुरुआत की जा रही है।  इस ट्रेन को फिलहाल हफ्ते में तीन दिन चलाया जाएगा और यात्रियों के रिस्पॉन्स को देखते हुए ट्रेन को नियमित भी कर दिया जाएगा।

 ये भी पढ़ें- ‘युवती’ बनकर सालों करता रहा कारोबारी से प्यार, इस तरह खर्च करवाए 50…

जबलपुर से शुरु हो रही ये ट्रेन कटनी-सागर-आगासुर-टीकमगढ़- छतरपुर होते हुए विश्व पर्यटन स्थल खजुराहो पहुंचेगी जिससे बुंदेलखण्ड की बड़ी आबादी को ट्रेन कनेक्टिविटी मिल जाएगी।